Home राष्ट्रीय Delhi News : खुशखबरी ! दिल्ली में लगेगी रेडी टू मूव ऑक्सीजन...

Delhi News : खुशखबरी ! दिल्ली में लगेगी रेडी टू मूव ऑक्सीजन प्लांट

अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है ।

नई दिल्ली। हर दुख का अंत होता है। कोरेाना में जिस प्रकार से राजधानी दिल्ली (Delhi) के लोग ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए भटकते रहे, उसके बाद सरकार पूरी हरकत में आई। अब दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है कि यहां पूरी तरह से तैयार रेडी टू मूव ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि अगले एक महीने में हम ऑक्सीजन के 44 प्लांट लगाने जा रहे हैं, इसमें 8 प्लांट केंद्र सरकार लगा रही है। उम्मीद है कि ये 8 प्लांट 30 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे। 36 प्लांट दिल्ली सरकार लगा रही है इसमें से 21 प्लांट फ्रांस से आ रहे हैं, बाकी 15 प्लांट हमारे देश के हैं। उन्होंने कहा कि फ्रांस से हम ऑक्सीजन (Oxygen) के 21 प्लांट आयात कर रहे हैं, ये रेडी टू यूज प्लांट हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में लगा देंगे, इससे हमें उन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बैंकाॅक से 18 टैंकर आयात करने का निर्णय किया है, ये टैंकर कल से आने शुरू हो जाएंगे। हमने केंद्र सरकार से इसके लिए वायुसेना के विमान देने का अनुरोध किया और उनका काफी सकारात्मक रवैया रहा है। बातचीत चल रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि इससे ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने में आ रही परेशानी दूर हो जाएगी और हमें अपनी पूरी ऑक्सीजन मिलनी शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं।” GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है। आज सुबह ब्रिटेन से 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत दूसरी मेडिकल सप्लाई दिल्ली पहुंची।

Exit mobile version