Diwali 2022 : अब लश्कारों के लिए हो जाएं रेडी

फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। हो सकता है, आप घर-बाहर की तैयारी में खुद को भूल गई हों। रोशनी के दिनों में आपको भी लशकारेदार लगना लाजमी है। खास तैयारी नहीं कि तो भी आपके वार्डरोब को हमारी सलाह चमचमा देगी। फिर फेस्टिव सीजन में आप ही आप लश्कारे मारेंगी।

सजने-सवरंने के दिन आए हैं, लेकिन आप तो सबको सजाने में लगी हैं। कभी घर, कभी बच्चे, कभी नाते-रिश्तेदार…आपने बारे में भूल ही गई हैं। इस बार आपको लश्कारेदार बनाने का जिम्मा हमने उठाया है। दिन कम रह गए हैं। यदि आपको अपने लिए शॉपिंग जाने का समय नहीं मिल रहा तो अपने लिए विविध ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से शॉपिंग करें। यहां आपको डिस्काउंट्स इतने शानदान मिलेंगे कि किफायत में आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे वो।

1 अनारकली
आपको मिनटों में तैयार होना है तो अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसे खरीदते समय ध्यान दें कि इसमें छत्तीस कलियां हों और लंबाई ऐड़ियों तक हो। यदि कलियां नहीं हों तो घेरदार हो। फेस्टिव मूड के अनुसार ब्राइट और शिमरी रंग जंचते हैं। आजकल अनारकली में चिकनकारी में गोटा वर्क काफी चलन में है। इसके साथ ज्वेलरी लाइट ही रखें। अन्यथा सूट का लुक उभरेगा नहीं। बालों को खुला रखें या ताजे फूलों के गजरे से सजाएं।

2 रेडीमेड साड़ी
आपको खास मौकों पर साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन साड़ी की ड्रेपिंग आपको झंझटभरा काम लगता है। तो परेशान नहीं हो। विभिन्न शॉपिंग साइट्स पर किफायती दामों में रेडीमेड साड़ी उपलब्ध है। इन साड़ियों में मॉडर्न लुक को पारंपरिक स्टाइल से अधिक पसंद किया जा रहा है। रेडीमेड साड़ी की जगह आप फ्लेयर प्लोजो के साथ क्रॉप टॉप और एथनिक दुपट्टे के साथ पेयर करें। रेडीमेड साड़ी की कीमत 1500 रूपए से शुरू हो जाती है।

3 ब्राइट रंग में लहंगा
फेस्टिव मूड में ब्राइट रंग अच्छे लगते हैं। दीपोत्सव में सबकी आंखे आप पर ही टिकें। इसके लिए नेट फैब्रिक में ब्राइट रंगों में लहंगे को वार्डरोब में जगह दें। रंगों को उभारने के लिए नेकलाइन (फ्रंट और बैक), चोली के डिजाइन, स्लीव्स के पैटर्न और चुनरी पर लगे लटकन से उभारें।

4 फैशनेबल स्ट्रैट कुर्ती

कुर्ती स्टाइल और आराम दोनों का खास मिश्रण है। फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती को पैंट और पलाज़ो के साथ पेयर किया जा सकता है। यह एक ऐसा पहनावा है जो सभी प्रकार के शरीर पर अच्छा लगता है। यदि आप ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो भारी भरकम एथनिक वियर पसंद करते हैं, तो फैशनेबल स्ट्रेट कुर्ती आपके लिए विकल्प हो सकती है।

5 इस फेस्टिव में फ्यूजन भी

मैक्सी ड्रेस फ्यूजन लुक के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप इसके साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं। यकीन मानिए ये सभी आउटफिट के ऑप्शन आपके फेस्टिव सीजन के माहौल को और भी चार चांद लगा देंगे। अगर आपने साड़ी लेली है पर ब्लाउज नहीं तैयार है तो आप इसके साथ रफल टॉप पहन सकती हैं। आपको बस साड़ी से थोड़ा बहुत मैच करता हुआ ब्लाउज लेना होगा।

6 को-ऑर्ड सेट
कलरफूल को-ऑर्ड सेट अच्छा ऑप्शन है। इससे ना सिर्फ आपके लुक में चेंज आएगा। बल्कि आप इसे आसानी से कैरी भी कर पाएंगी। अगर आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं तो स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। ये लुक आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा।

7 गाउन

अपने आपको क्लासी लुक देने के लिए आप इस बार फेस्टिव सीजन पर गाउन ट्राई करें। इंडो-वेस्टर्न का ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्क फैबरिक का गाउन कैरी कर सकती हैं। हैवी गाउन के साथ आप लाइट मेकअप लें। और कोई प्यारा सा हेयर स्टाइल कैरी करें। इस लुक में आप काफी एक्ट्रेटिव लगेंगी। हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

8 फैशन डिजाइन की सलाह
फेस्टिव सीजन के बाद शादियों का दौर शुरू हो जाएगा ऐसे में आपका हटकर लगने के लिए महंगे-महंगे आउटफिट नहीं आपके वार्डरोब का फैशन अप टू डेट होना जरूरी है। इस बाबत अमेजन फैशन के डायरेक्टर और फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार, राजदीप रणावत और सोहम आर्चय के अनुसार आप वार्डरोब को फेस्टिव रेडी रखें। इसमें एस्मिट्रिकल कुर्ता, काफ्तान, रफल दुपट्टा, एम्ब्रॉयडरी श्रग जैकेट, ऑक्सीडाइसड ज्वेलरी, फुलकारी दुपट्टा, लहरिया दुपट्टा, बनारसी दुपट्टा, व्हाइट और ब्लैक चिकनकारी अनारकली सूट, जरदोजी की कढ़ाई हुए बेल्ट, इंडियन वर्क के स्टोल आदि रखें।