Home मनोरंजन डबल धमाका इस शनिवार: अनमोल सिनेमा पर दो बड़ी फिल्में

डबल धमाका इस शनिवार: अनमोल सिनेमा पर दो बड़ी फिल्में

 

नई दिल्ली। इस शनिवार, 23 अगस्त, अनमोल सिनेमा लेकर आ रहा है दो जबरदस्त फिल्में – एक दिल छू लेने वाली कहानी और दूसरी डर और हंसी से भरपूर हॉरर कॉमेडी।दोपहर 1:30 बजे, देखिए अजय देवगन, टब्बू और जिम्मी शेरगिल की भावनात्मक फिल्म “औरों में कहां दम था”, जो प्यार, जुदाई और किस्मत के खेल को बयां करती है।

शाम 7:30 बजे, होगा टीवी प्रीमियर “द भूतनी” का। संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की यह फिल्म एक कॉलेज की भूतिया कहानी है, जहां मोहब्बत नाम की आत्मा हर वैलेंटाइन डे पर आतंक मचाती है। फिल्म में डर, रोमांच और कॉमेडी का अनोखा तड़का है।

इस खास शनिवार को मिस न करें – डबल ड्रामा, डबल धमाका, सिर्फ अनमोल सिनेमा पर!