Home मनोरंजन “वश विवश लेवल 2” की टीम पहुंची दिल्ली, 27 अगस्त को होगा...

“वश विवश लेवल 2” की टीम पहुंची दिल्ली, 27 अगस्त को होगा धमाकेदार रिलीज़

 

नई दिल्ली।  सुपरनैचुरल थ्रिलर “वश” की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों को मिलेगा उसका बहुप्रतीक्षित सीक्वल “वश विवश लेवल 2”। फिल्म की स्टारकास्ट — जानकी बोडीवाला, हितेन कुमार, हितु कनोडिया और मोनाल गज्जर — हाल ही में दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने न सिर्फ मीडिया से बातचीत की, बल्कि दिल्ली की मशहूर गलियों, स्वादिष्ट खाने और ऐतिहासिक स्थलों का भी आनंद लिया।

फिल्म के लेखक-निर्देशक कृष्णदेव याग्निक हैं और इसे कल्पेश सोनी व कृणाल सोनी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 27 अगस्त को गुजराती में ‘वश लेवल 2’ और हिंदी में ‘वश विवश लेवल 2’ के रूप में देशभर में रिलीज़ होगी।

दिल्ली प्रवास के दौरान कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए और दर्शकों से फिल्म को लेकर समर्थन मांगा। फिल्म में डर, भावनाएं और रहस्य और भी अधिक गहराई के साथ लौट रहे हैं।