Home लाइफस्टाइल महिंद्रा यूनिवर्सिटी में “रूट्स” फेस्टिवल का आयोजन, सांस्कृतिक विरासत को संजोने की...

महिंद्रा यूनिवर्सिटी में “रूट्स” फेस्टिवल का आयोजन, सांस्कृतिक विरासत को संजोने की अनोखी पहल

हैदराबाद।  महिंद्रा ग्रुप ने महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद में “रूट्स” फेस्टिवल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भारत की विलुप्त होती संगीत परंपराओं और लोककलाओं को युवा पीढ़ी के माध्यम से जीवंत करना है। यह अंतर-विश्वविद्यालयीय सांस्कृतिक उत्सव छात्रों द्वारा छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। फेस्टिवल का उद्देश्य पारंपरिक संगीत शैलियों को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत कर नई पीढ़ी से जोड़ना है। यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 60% छात्रों ने कहा कि वे सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित व नए रूप में परिभाषित करना चाहते हैं। वाइस चांसलर डॉ. यजुलु मेडुरी ने कहा, “यह फेस्टिवल न केवल अतीत को संजोने की कोशिश है, बल्कि भविष्य के लिए उसे प्रासंगिक भी बना रहा है।”


20 अगस्त को आयोजित कर्टन रेज़र में देशभर के होमग्रोन कलाकारों ने शिरकत की।