नई दिल्ली। भारत की अग्रणी ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म Swiggy ने घोषणा की है कि उसके Students Rewards Program को लॉन्च के केवल तीन महीनों में 3 लाख से अधिक कॉलेज छात्रों का जबरदस्त समर्थन मिला है। यह प्रोग्राम अब देशभर के 3,500 से ज्यादा कॉलेज कैंपस में उपलब्ध है। अब फिजिकल कॉलेज आईडी कार्ड के ज़रिए भी साइनअप करना संभव है, जिससे उन छात्रों के लिए भी लाभ उठाना आसान हो गया है जिनके पास कॉलेज ईमेल आईडी नहीं है।
छात्र Swiggy ऐप में “Identity card” सर्च करके अपनी वैध कॉलेज आईडी की फोटो अपलोड कर सकते हैं और तुरंत रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस प्रोग्राम के तहत Swiggy One Lite सिर्फ ₹1 में तीन महीने के लिए उपलब्ध है, जिससे छात्रों को फूड डिलीवरी पर 67% तक की छूट, चुनिंदा ऑर्डर पर ₹225 तक की बचत, Instamart पर ₹50 की छूट और डाइनिंग पर 20% अतिरिक्त छूट मिल रही है। BHIM से पेमेंट करने पर ₹40 की अतिरिक्त बचत भी मिल रही है।
स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट दीपक मालू ने कहा, “हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों को शामिल करना है, चाहे उनके पास ईमेल आईडी हो या नहीं। इससे हम भारत के युवा उपभोक्ताओं तक गहराई से पहुंच बना रहे हैं।”
स्विगी ने इस अवसर पर पहली बार College Rankings 2025 भी जारी की, जिसमें छात्रों की खाने की आदतों की झलक दिखाई गई:
-
VIT वेल्लोर, AIMS दिल्ली, IIT मद्रास: सबसे ज्यादा स्नैक्स ऑर्डर।
-
ISB हैदराबाद, PGIMER दिल्ली, DY पाटिल मेडिकल कॉलेज पुणे: सबसे अधिक प्रोटीन रिच मील्स।
-
KIIT भुवनेश्वर, IIT बॉम्बे, IIT BHU वाराणसी: सबसे ज्यादा बर्गर ऑर्डर।
-
NIT वारंगल, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, BITS गोवा: बिरयानी प्रेमियों की पसंदीदा जगहें।
-
IIT भिलाई, BITS हैदराबाद: एक ही ऑर्डर में सबसे अधिक आइटम्स।
-
थापर इंस्टिट्यूट पटियाला, IIIT हैदराबाद, IIT खड़गपुर: सबसे ज्यादा कूपन रिडीम।
स्विगी का यह इनिशिएटिव छात्रों के लिए न सिर्फ स्वाद का बल्कि बचत और सुविधा का जरिया भी बन रहा है।