नई दिल्ली। प्रोबायोटिक ड्रिंक याकुल्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा कंपनी के 2030 तक डबल डिजिट ग्रोथ के लक्ष्य और भारत में रीब्रांडिंग विज़न के तहत की गई है। जापान की याकुल्ट होंशा और फ्रांस की डैनोन ग्रुप की साझेदारी में बनी याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा. लि. देश में पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
तापसी पन्नू ने कहा कि उनका परिवार वर्षों से याकुल्ट का उपयोग करता रहा है, और वे स्वयं मानती हैं कि सेहत की शुरुआत पेट से होती है। याकुल्ट के एमडी ईजी अमानो ने बताया कि भारत कंपनी के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ते बाजारों में से एक है।
याकुल्ट की सफलता में “याकुल्ट लेडीज़” होम डिलीवरी मॉडल भी अहम भूमिका निभा रहा है, जो महिलाओं को सशक्त बनाते हुए स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रसारित कर रहा है।
डॉ. नीरजा हजेला के अनुसार, याकुल्ट में मौजूद शिरोटा स्ट्रेन आंतों के लिए लाभकारी है। 90 वर्षों की वैज्ञानिक विरासत के साथ याकुल्ट भारत में प्रोबायोटिक क्रांति का नेतृत्व करने को तैयार है।