मेकमायट्रिप ने लॉन्च किया एआई असिस्टेंट ‘मायरा’

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप ने जनरेटिव एआई पर आधारित ट्रिप प्लानिंग असिस्टेंट ‘मायरा’ लॉन्च किया है। यह नया एआई असिस्टेंट यात्रा की खोज, बुकिंग, यात्रा के दौरान और बाद तक हर चरण में उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा। मायरा वॉइस और टेक्स्ट के ज़रिए हिंदी और अंग्रेजी में बातचीत कर सकती है।

यह यूजर्स को उनके सवालों के जवाब रियल-टाइम में देती है, जैसे – “3500 रुपये में उदयपुर में होटल बताइए” या “अगस्त में बच्चों के साथ छुट्टियों पर कहां जाएं?” मायरा यूजर को सिर्फ सुझाव नहीं देती, बल्कि एक ही बातचीत में पूरी ट्रैवल प्लानिंग और बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम बनाती है।

मेकमायट्रिप के ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा कि यह टेक्नोलॉजी ट्रैवल प्लानिंग को आसान बनाएगी और उन लोगों तक भी पहुंचेगी जो अब तक डिजिटल दुनिया से दूर रहे हैं। वहीं, ग्रुप सीटीओ संजय मोहन ने इसे कंपनी का सबसे जटिल और महत्वाकांक्षी तकनीकी प्रोजेक्ट बताया।

मायरा अभी बीटा वर्जन में है और आने वाले समय में इसमें कई भारतीय भाषाओं, इमेज और वीडियो-आधारित फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। इस कदम से भारत में ट्रैवल बुकिंग और अधिक स्मार्ट, सरल और सबके लिए सुलभ होगी।