Home बिजनेस केरल में JSW MG Motor India का नया शोरूम मुवत्तुपुझा में लॉन्च

केरल में JSW MG Motor India का नया शोरूम मुवत्तुपुझा में लॉन्च

मुवत्तुपुझा। JSW MG Motor India ने आज केरल के मुवत्तुपुझा में अपने नए 3S शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम बिक्री, सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा प्रदान करेगा। इसमें डिजिटल कंफिगरेटर और EV चार्जिंग स्टेशन भी उपलब्ध हैं। MD अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “टियर-2 और 3 शहरों से बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम अहम है।” डीलर प्रमुख निरव मोदी ने कहा, “हम ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार हैं।”

MG अब भारत के 90% क्षेत्र में 543 टचपॉइंट्स के साथ मौजूद है।