Home पॉलिटिक्स अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में हंगामा, सीएम नीतीश के सामने नारेबाजी

अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम में हंगामा, सीएम नीतीश के सामने नारेबाजी

 

पटना। पटना में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एक अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने प्रतिभागियों ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।

कार्यक्रम के दौरान एक समूह ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से जुड़े कागजात सौंपने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद कागजात पुलिस के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर गौर किया जाएगा।

हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद हालात बिगड़ गए। मदरसा शिक्षकों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि नीतीश कुमार ने मंच पर टोपी पहनने से इनकार किया। नाराजगी जताते हुए शिक्षकों ने सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने “मुसलमानों को बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो” जैसे नारे लगाए। बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से शिक्षक बहाली की मांग लंबित है, जिससे नाराजगी बढ़ी हुई है और यही गुस्सा कार्यक्रम के दौरान फूट पड़ा।

यह घटना एक बार फिर नीतीश सरकार और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच बढ़ते असंतोष को सामने ले आई है।