पटना। चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति दिनेश प्रसाद सिंह को नोटिस जारी किया है। आयोग ने पूछा है कि कैसे उनके नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में दर्ज हुए हैं। दोनों को 16 अगस्त 2025 को अपराह्न 5 बजे तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रारूप निर्वाचक सूची में दिनेश प्रसाद सिंह का नाम 98-साहेबगंज विधानसभा के बूथ 325 (EPIC नं. UTO1134527) और 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा के बूथ 371 (EPIC नं. REM0933267) दोनों में पाया गया।
इसी प्रकार, सांसद वीणा देवी का नाम भी 98-साहेबगंज विधानसभा के बूथ 325 (EPIC नं. UTO1134543) और 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा के बूथ 371 (EPIC नं. GSB1037894) में दर्ज मिला।
यह कार्रवाई बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद हुई है। तेजस्वी ने देर रात सोशल मीडिया पर इस मामले को उठाते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। अब आयोग ने दोनों से औपचारिक स्पष्टीकरण तलब किया है।