लखनऊ। विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब तक युवाओं को रोजगार देने का अपना वादा पूरा नहीं किया और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं दिया।
व्यंग्य करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “अब सरकार कह रही है कि 22 साल बाद आज के जो युवा हैं, उनके पोते-पोतियों को नौकरी देंगे।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब 2022 तक सभी को घर देने का वादा पूरा नहीं हुआ, तो 2047 के सपने पर भरोसा कैसे किया जाए?
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार को 2047 के सुनहरे सपने दिखाने के बजाय 2025 की सच्चाई और जमीनी हालात का सामना करना चाहिए।
विजन डॉक्यूमेंट पर होने वाली चर्चा को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। सपा सदस्यों का कहना है कि वे सदन में मौजूद रहकर भाजपा के कथित झूठे वादों को उजागर करेंगे।
सपा विधायक आर.के. वर्मा ने कहा कि भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट हम पहले भी देख चुके हैं। उन्होंने सवाल उठाए – क्या काला धन वापस आया? क्या हर खाते में 15 लाख रुपये पहुंचे? क्या दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला? नोटबंदी से आखिर क्या फायदे हुए? और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हश्र हुआ?
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस चर्चा को पूरी तरह अनावश्यक बताया और कहा कि जनता अब भाजपा के वादों और हकीकत के बीच का फर्क अच्छी तरह समझ चुकी है।