पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते, डीजल – पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू …

कांग्रेस वरीय संवाददाता गया( मगध )-कोरोनावायरस महामारी संकट में भी बढ़ती महंगाई से देश की जनता त्रस्त हैं l

एक तरफ लॉक डाउन में गरीब, मध्यवर्गीय परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है l दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल सहित खाद्य पदार्थ की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से लोग त्राहि, त्राहि कर रहे है।

आज डीजल – पेट्रोल एवम् खाद्य पदार्थो के मूल्यवृद्धि के खिलाफ स्थानीय लाखीबाग, मानपुर में कोरोनावायरस गाइड लाइन का पालन करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने अपने, अपने हाथो में मूल्यवृद्धि वापस लेने की सरकार से मांग करते हुए आवाज बुलंद किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, सिद्धेश्वर यादव, अंकित श्रीवास्तव, हर्सित कुमार, सौरव कुमार आदि ने कहा कि पांच राज्यो के विधानसभा के चुनाव खत्म होते ही डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हो गई।

आज खाद्य पदार्थ जैसे सरसो तेल, डालडा, रिफाइन, दाल, चीनी, सहित सभी चीजों की कीमतें तथा छोटी, बड़ी गाड़ियों, बस, टेम्पु के साथ, साथ पैसिंजर ट्रेनों, प्लेटफॉर्म टिकट, सभी चीजों की महगाई इस वैश्विक महामारी में लोगो को दुगना सता रही है।
नेताओ ने सरकार से अविलंब डीजल, पेट्रोल, खाद्य पदार्थ, भाड़ा, सहित सभी प्रकार के महंगाई को इस वैश्विक महामारी से त्रस्त देश की महान जनता के लिए कम करने की मांग की है।