नई दिल्ली। जब विज्ञान भवन में किसान संगठनों के नेताओं के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री की अहम बैठक चल रही थी, उसी समय दिल्ली के सिंघु बाॅर्डर पर आम आदमी पार्टी के नेता किसानों को वाई फाई की सुविधा प्रदान कर रहे थे। असल में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही घोषणा की थी कि दिल्ली में और दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनके सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। दिल्ली सरकार ने पहले कई सुविधा प्रदान की थी। उसी सुविधा में एक वाईफाई की भी थी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद आज दोपहर बाद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा स्वयं वाईफाई कनेक्शन लगवाने पहुंच गए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के विधायक सिंघु बॉर्डर का दौरा करते रहते हैं। सेवादार अरविंद केजरीवाल ने सिंघु बॉर्डर पर लंगर से कंबल, पानी समेत सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम किया है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों ने कहा कि कमजोर नेटवर्क की वजह से अपने घर-परिवार के लोगों को देख नहीं पा रहे हैं, वीडियो कॉल नहीं कर पा रहे हैं। किसानों को काफी दिक्कत आ रही थी। इसलिए हमारी सरकार ने यहां वाईफाई कनेक्शन देने की घोषणा की। यह काम सही से हो रहा या नहीं ? किसानों को किसी प्रकार की कोई और दिक्कत नहीं हो, इसलिए मैं स्वयं अपने सामने इसका कनेक्शन लगवा रहा हूं।
हालांकि, दिल्ली प्रदेश के कुछ भाजपा नेताओं पर इस पर कटाक्ष भी किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि जिसकी जिम्मेदारी दिल्लीवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की है, वह वाईफाई की सेवा देने में व्यस्त है। यही तो इस सरकार का चरित्र है कि कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता है।