मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस ने फायरिंग करने वाले बदमाशों को धर दबोचा है। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक संदीप मीना ने बताया कि सुबह करीब 3:40 बजे बिलारी थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जब एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछे से दूसरी टीम आ रही थी तो अपने आप को घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस अधीक्षक संदीप मीना ने कहा कि जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी। दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी पर 17 मुकदमें दर्ज़ हैं और वो 25,000 का इनामी है। मौके से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। घटना में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।