पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली FIR दर्ज,नशे में पत्नी से मारपीट का लगा आरोप

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में पड़ गए है। कांबली पर अपनी पत्नी से मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.


विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने अपनी शिकायत में कहा कि कांबली ने मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया यानी गाली-गलौच की और फिर शराब के नशे में उसकी पिटाई भी की.कांबली पर अपनी पत्नी पर कुकिंग पैन फेकने का आरोप है जिससे उनके सिर में चोट लगी. बता दे यह घटना दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई जब कांबली ने कथित तौर पर शराब के नशे में अपने फ्लैट में आए और अपनी पत्नी को गालियां दीं।उनका 12 साल का बेटा सबकुछ देख रहा था जिसने कांबली को सांत करना चाहा तो वो बल्ला लेकर दौड़े जिसके बाद उनकी पत्नी ने मामलें को संभाला और बाद में अपने बेटे के साथ भाभा अस्पताल गई और उसके बाद पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवाया.