बिहार में दो बच्चियों के साथ गैंगरेप, नीतीश राज में कानून की यूं उड़ी धज्जियां

पटना। यह सुनना दुखद है कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं और उसमें एक बच्ची की मौत भी शामिल है। इसका संतुलन बिगड़ रहा है क्योंकि यह निंदनीय और अनैतिक है। इस घटना की जांच शीघ्रता से की जानी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसमें पुलिस की लापरवाही भी नजर आ रही है, और इसे सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों। समाज को सुरक्षित रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए ताकि लोगों में विश्वास बना रहे।

बिहार के पटना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। पटना के फुलवारी शरीफ में दो महादलित नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसमें एक बच्ची की मौत भी हो गई है। बच्चियों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस के हाथ तीन दिन बाद भी खाली है। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। आज जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी तब स्थानीय लोगों ने गुस्से में पुलिस की ही टीम पर पथराव कर दिया। जो दूसरी लड़की है वह पटना के एम्स में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है जबकि एक बच्ची को गैंगरेप के बाद मार दिया गया था।

परिजनों का आरोप है कि जब यह बच्चियों गायब हुई थीं तब उन्होंने शिकायत के लिए पुलिस स्टेशन का रुख किया था। लेकिन उन्हें भगा दिया गया था। हालांकि, पूरे मामले को लेकर भाजपा नीतीश कुमार की सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गई है। इतना ही नहीं, बीजेपी साफ तौर पर नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं पर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात कर अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा पूरी तरह से पीड़ित परिजनों के साथ है और अपराधियों के फांसी होने तक लड़ाई लड़ती रहेगी।

लालू और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना के पास दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है और मार दिया जाता है। लेकिन चच्चा और भतीजे की सरकार के स्वर नहीं फूटते हैं। भाजपा के अमित मालविय ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की राजधानी पटना का यह दृश्य विचलित करने वाला है, जहां दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ। आठ साल की बच्ची की मृत्यु हो चुकी है और 10 साल की बच्ची जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। न्याय यात्रा का ढोंग करने वाले राहुल गांधी और प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर नीतीश कुमार कहाँ हैं? राजद के जंगल-राज में अति पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गया है।