Home राष्ट्रीय सरकार का बड़ा फैसला, अब सीबीआई और ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल...

सरकार का बड़ा फैसला, अब सीबीआई और ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल होगा 5 साल का

भारत सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशकों के कार्यकाल को 5 साल तक बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाती है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है। अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निदेशक का कार्यकाल 2 साल के स्थान पर 5 साल का होगा। देश में मौजूदा सीबीआई चीफ सुबोध जायसवाल और ईडी के चीफ संजय कुमार मिश्रा हैं। इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से अध्यादेश लाया गया था, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से सहमति दे दी गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए अध्यादेश के मुताबिक केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति पहले की तरह 2 साल के लिए ही की जाएगी लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद इसे बाद एक-एक साल करके तीन वर्षों तक एक्सटेंशन दिया जाएगा। हालांकि कोई भी प्रमुख पांच वर्षों से अधिक एंजेसी का चीफ नहीं होगा।

Exit mobile version