हिसार के पहलवान अमरजीत ने जमाया गोल्ड पर कब्जा, रांची के पुतुष को ब्रांज

लखनऊ। अखिल भारतीय अंतर भारतीय खेल प्राधिकरण कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र के वातानुकूलित कुश्ती हाल में हुई। पहले दिन हरियाणा के पहलवानों का बोलबाला रहा। हिसार के अमरजीत ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं रांची के पहलवान पुतुष रमन ने ब्रांज पर कब्जा जमाया।

अंडर 17 के 51 किलो भारवर्ग में हिसार के पहलवान अमरजीत ने गोल्ड पर कब्जा जमाकर शुरूआत की। उन्होंने हरियाणा के ही भिवानी जिले के विजय को पटकनी दी। विजय को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वहीं रांची के पुतुष रमन को ब्रांज मिला। वहीं 65 किलो भार वर्ग में राजस्थान के धारवाड़ के प्राज्वल एल हीरा कुनवार ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं इंफाल के अथोइबा मेटाई ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। 60 किलो भारवर्ग में भिवानी के रवि को गोल्ड, भिवानी के ही नवीन को सिल्वर और धारवाड़ के लक्ष्मण को ब्रांज मिला। 67 किलो भार वर्ग में भिवानी के पवन को गोल्ड, हिसार के राहुल को सिल्वर, चंदर को ब्रांज मिला।