नई दिल्ली। खेलों के प्रमुख प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सानिया मिर्जा को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का टेनिस एम्बेसेडर बनाने की विशेष घोषणा की है। इसके तहत सानिया नेटवर्क पर एक्सपर्ट पैनलिस्ट के रूप में दिखाई देंगी। सोनी स्पोर्ट्स पर नेटवर्क डेविस कप के साथ-साथ चार में से तीन ग्रैण्ड स्लैम्स- ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोलैण्ड-गैरोस और यूएस ओपन का प्रसारण किया जाता है, जो इसे भारत में टेनिस का घर बनाता है।
सानिया मिर्जा भारत के हर घर में जाना-पहचाना नाम हैं और उनकी उपलब्धियों ने देश को टेनिस के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन (2), यूएस ओपन (2), रोलैण्ड गैरोस (1) और विम्बल्डन (1) में छह ग्रैण्ड स्लैम टाइटल्स जीते हैं, जिनमें तीन वूमन्स डबल्स टाइटल्स और तीन मिक्स्ड डबल्स टाइटल्स शामिल हैं। वह भारत के इतिहास की सबसे सफल टेनिस खिलाडि़यों में से एक हैं।
प्रशंसकों ने सानिया मिर्जा के शानदार कॅरियर में उन्हें टेनिस कोर्ट्स पर बाजियाँ मारते देखा है, जिसके बाद सानिया अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक्सट्रा सर्व में कोर्ट के बाहर से विशेषज्ञ के रूप में जानकारियाँ देंगी। अर्जुन पुरस्कार, पद्मश्री, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित सानिया सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 28 मई 2023 से शुरू हो रहे रोलैण्ड-गैरोस के साथ दिखाई देंगी।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने होम ऑफ टेनिस नाम का एक खास कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन में सानिया मिर्जा, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और तीन ग्रैण्ड स्लैम्स की बेमिसाल तिकड़ी होगी और सानिया के टेनिस से रिटायर होने के बाद विशेषज्ञ बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। पहली फिल्म में सानिया मिर्जा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की खास भागीदारी पर बात होगी। दूसरी फिल्म में भारतीय दर्शकों को सानिया मिर्जा की रोलैण्ड गैरोस के साथ भागीदारी क्ले दैट स्लेस में दिखाई जाएगी। तीसरी फिल्म में तीनों ग्रैण्ड स्लैम्स- ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोलैण्ड गैरोस और यूएस ओपन के साथ सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क को टेनिस के घर के तौर पर टेनिस की यह सनसनी पेश करेंगी। सानिया मिर्जा के साथ चौथी फिल्म में यूएस ओपन का टीजर होगा, जो कि सचमुच एक ग्रैण्ड स्लैम है और अगस्त में लॉन्च होगा।
कैम्पेन फिल्मों के लिंक्स: https://youtu.be/7sYVfhXM4rI
सानिया मिर्जा के साथ यह भागीदारी भारत में टेनिस के प्रशंसकों का अनुभव बेहतर बनाने की दिशा में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का एक और कदम है। नेटवर्क सबसे अच्छा टेनिस कंटेन्ट देने में आगे रहा है और सानिया मिर्जा के साथ यह भागीदारी बाजार में उसकी स्थिति को मजबूत करेगी।
राजेश कौल, चीफ रेवेन्यू ऑफिसर- डिस्ट्रिब्यूशन एवं इंटरनेशनल बिजनेस और हेड- स्पोर्ट्स बिजनेस, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया का कहना है कि ‘’हमारा दृढ़ विश्वास है कि टेनिस में सानिया मिर्जा की विशेषज्ञता और जुनून हमारी टीम का अच्छा साथी बनेगा और हम उन्हें सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के टेनिस एम्बेसेडर के रूप में पाकर रोमांचित हैं। पद्म भूषण सानिया के साथ यह भागीदारी भारत में टेनिस के प्रमुख ठिकाने के तौर पर हमारी स्थिति को और भी मजबूत करेगी और भारत में टेनिस के प्रशंसकों का अनुभव बेहतर बनाएगी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टेनिस का सबसे बढि़या कंटेन्ट देने में आगे रहा है और इसके अलावा, हम कई क्षेत्रीय भाषाओं में ग्रैण्ड स्लैम्स का सीधा प्रसारण करने वाले पहले प्रसारणकर्ता हैं। इस पहल को भारत में दर्शकों ने बहुत सराहा है और इस प्रकार खेल ज्यादा दर्शकों तक पहुँचा है।‘’
टेनिस लीजेंड और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की टेनिस एम्बेसेडर सानिया मिर्जा ने कहा कि
‘’अपने हालिया रिटायरमेंट के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ टेनिस के प्रसारण का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। चार में से तीन ग्रैण्ड स्लैम्स के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में टेनिस का घर है। भारत में दर्शकों के लिये टेनिस का बेस्ट कंटेन्ट लाने की नेटवर्क की प्रतिबद्धता का हिस्सा बनना मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।‘’