Home राष्ट्रीय Lockdown in Delhi : दिल्ली में एक सप्ताह और बढा दिया गया...

Lockdown in Delhi : दिल्ली में एक सप्ताह और बढा दिया गया लाॅकडाउन

हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे ज़िलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। - अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (covid in delhi) संक्रमण रूक नहीं रहा है। रोज 26 से 28 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक और सप्ताह के लिए लाॅकडाउन बढा दिया है। इसकी जानकारी स्वयं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arivnd Kejriwal)ने दी है।

अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लाॅकडाउन (Lockdown) बढाई जाती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है। दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें आज ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे ज़िलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं।

बता दें कि दिल्ली में बीते दो दिनों से टीकाकरण अभियान में भी कई प्रकार की परेशानियां आ रही है। कई केंद्रों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है। आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगना था, वह भी शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन नहीं होना बताया गया है।

वहीं, भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Goutam Gambhir) ने दिल्ली सरकार की नीति और कार्यशैली की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हमने 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए हैं और हम इन्हें लोगों के बीच बांटेंगे… दिल्ली में पिछले 1 साल में कोई तैयारी नहीं की गई। ऑक्सीजन नहीं, ऑक्सीजन टैंकर नहीं, अस्पतालों में बेड नहीं, कोविड सेंटर नहीं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।

Exit mobile version