मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पर्चा, अब केवल औपचारिक ऐलान बाकी

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट के समर्थक AICC कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। एक समर्थक ने कहा, "हम सचिन पायलट को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। ये हमारी मांग है। अगर कांग्रेस में जमीनी नेता उतपन्न नहीं होंगे तो कांग्रेस का ये ही बंटाधार होता रहेगा।"

नई दिल्ली। कई नाटकीय घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है। कई संभावित नाम उनके प्रस्तावक बने हैं। कांग्रेस के 10 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का समर्थन किया है। तमाम पार्टी नेताओं की ओर से जिस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं, उससे तय माना जा रहा है कि खड़गे ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे।

स्वयं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं उन सभी नेता, कार्यकर्ता, प्रतिनिधी और राज्यों के नेताओं का शुक्रिया करता हूं जो मेरे साथ मेरे नामांकन के समय मौजूद रहे। 17 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे और मुझे उम्मीद है की मैं यह चुनाव जीतूंगा।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे और पहले नाम आया था राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर खड़गे जी के नामांकन (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) के संबंध में निर्णय लिया है, मैं उनके लिए प्रस्तावक बनूंगा। हम कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे (मल्लिकार्जुन खड़गे) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और मैं उनका काफी आदर भी करता हूं इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका (नामांकन भरने में) समर्थन करुंगा। प्रमोद तिवारी ने कहा कि BJP अपनी आंख खोलो और देखो की कांग्रेस में चुनाव होता है आपके यहां नहीं होता…दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने निर्णय लिया है कि वे खड़गे जी के प्रस्तावक बनेंगे। उनको मैं प्रणाम करता हूं। गांधी परिवार ने इस चुनाव में कुछ दखल नहीं दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने भी कहा कि मैंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें 50 लोगों ने मेरा समर्थन किया है। यह आंकड़ा 60 होगा क्योंकि एक और जगह से फॉर्म आ रहा है जिसे हम 3 बजे के पहले दाखिल करेंगे। देश के 12 राज्यों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी मदद की है।