नई दिल्ली। भारत के बिज़नेस ग्रोथ इंजन को जबर्दस्त रफ्तार देने और उद्यमिता को देखने का भारत का नज़रिया बदलने वाले पहले शानदार सीज़न के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव ऐप पर दुनिया के नंबर 1 बिज़नेस रियलिटी फॉर्मेट के भारतीय संस्करण शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीज़न वापस आ रहा है। शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर बिज़नेस की चाह रखने वाले लोगों को अपने उद्यमिता के सपनों को पूरा करने का मौका दे रहा है, जहां उन्हें, अनुभवी इन्वेस्टर्स और बिज़नेस एक्सपर्ट्स यानी कि शार्क्स को अपने बिज़नेस आइडियाज़ पेश करने के लिए एक शानदार मंच मिलेगा।
इस शो का प्रोमो बताता है कि शार्क टैंक इंडिया के सीज़न 1 ने दर्शकों को अपने खुद के बिज़नेस/स्टार्टअप्स को लेकर एक नया नज़रिया दिखाया, जहां उन्होंने इक्विटी, वैल्यूएशन, शेयर्स और ना जाने उद्यमिता की कौन कौन-सी नई भाषाएं सीखीं! पहला सीज़न नए-नए स्टार्टअप्स और आकर्षक इन्वेस्टमेंट्स के साथ चर्चा में रहा था। इस प्रोमो को अभिनव प्रतिमान ने डायरेक्ट किया है और अर्ली मैन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। तन्मय भट्ट, देवैया बोपन्ना, पुनीत चड्ढा और दीपक जोशी ने इसे लिखा है।
इस सीज़न के दमदार बिज़नेस में निवेश करेंगे सीज़न 1 के शार्क्स – अनुपम मित्तल – शादी डॉट कॉम के फाउंडर एवं सीईओ – पीपुल ग्रुप) (Founder and CEO of Shaadi.com – People Group), अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर एवं सीएमओ) – (Co-Founder and CMO of boAt), नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर) (Executive Director of Emcure Pharmaceuticals), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ एवं को-फाउंडर) (CEO and Co-Founder of SUGAR Cosmetics), पियूष बंसल (लेंसकार्ट.डॉट कॉम के फाउंडर एवं सीईओ) (Founder & CEO of Lenskart.com और नए शार्क अमित जैन (कार-देखो ग्रुप, इंश्योरेंस-देखो डॉट कॉम के सीईओ एवं को-फाउंडर)और इस सीज़न के नए शार्क अमित जैन (कार-देखो के सीईओ एवं को-फाउंडर) (CEO and Co-founder – CarDekho Group, InsuranceDekho.com).। इस शो को बेहद टैलेंटेड स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करेंगे, जो उलझी हुई बिज़नेस की चर्चाओं के बीच अपना चुलबुला अंदाज़ लेकर आएंगे।