प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात जरूर सुनें, आपको प्रेरणा मिलेगी: कुंजारानी

लवीश पंवार और सुहानी कुमारी रामानुजन कॉलेज के वार्षिक खेल दिवस में बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजन कॉलेज के वार्षिक खेल दिवस पर आयोजित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करने पर लवीश पंवार और सुहानी कुमारी को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

कॉलेज के छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस आयोजन में पहली बार एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए जिसे संस्थान में सालभर पहले ही शुरू किया गया है। छात्र खेल को अहमियत दें इस पर जोर दिया गया क्योंकि नए कोर्स में खेल से भी छात्रों को अंक मिलेंगे।

कोरोना के कारण तीन साल बाद खेल दिवस का सिलसिला फिर से शुरू किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर कुंजारानी देवी शामिल हुईं। उन्होंने छात्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात सुनने पर जोर दिया और कहा कि इससें जीवन में आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। गेस्ट ऑफ आनर कर्नल एनएस यादव और लेफ्टिनेंट एसके दहिया ने छात्रों से खेलों के जरिए राष्ट्र का मान ब़ढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि संसाधन और अन्य सुविधाओं की कमी होते हुए भी अपने बलबूते बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके अग्रवाल ने कहा कि खेल को फालूत और समय की बर्बादी के रूप में न देखें। नए कोर्स में जो छात्र खेल की गतिविधियों में शामिल होंगे उनको अलग से अंक मिलेंगे। इसके जरिए छात्र अतिरिक्त क्रेेडिट हासिल कर सकते हैं। पहले के पाठ्यक्रम में यह अंक देने का माध्यम नहीं था।

संस्थान में दिनभर चले कार्यक्रम में एरोबिक्स, योग, फेंसिंग, आत्मरक्षा, जुम्बा सेशन और म्यूजिकल चेयर आदि से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा एनसीसी कैडेट की ओर से आयोजित परेड भी समारोह के आकर्षण का केन्द्र बनी। रामानुजन कॉलेज की खेल एवं शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ शिखा शर्मा के अनुसार, इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी ब़ड़ी संख्या में भाग लिया। विजयी प्राप्त करने वाले छात्रों को पदक और प्रमाणपत्र दिए गये। इस अवसर पर खेल टुडे पत्रिका के प्रधान संपादक राकेश थपलियाल को योग स्पर्धा के जज के रूप में आमंत्रित किया गया था।