विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता नीरज चोपड़ा ने, कही ये बात

आज एंडरसन पीटर्स का दिन था उसने आज अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने भी काफी कोशिश की थी, आज काफी कठिन प्रतियोगिता थी लेकिन हमने मेडल जीता इस बात की खुशी है और आज काफी कुछ सीखने को मिला।

नई दिल्ली। खेल की दुनिया में रजत चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रौशन किया है। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। पूरा देश उनकी प्रशंसा कर रहा है। रजत चोपड़ा इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में 19 साल बाद पदक जीता है।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि ऑरेगोन, USA| अपने देश के लिए मेडल जीतकर काफी अच्छा लग रहा है, कॉमनवेल्थ गेम्स में मैं अपना बेस्ट दूंगा। आज की स्थिति थोड़ी ठीक नहीं थी, काफी हवा थी लेकिन उम्मीद थी कि थ्रो लगेगी। मैंने आज मेडल जीता है तो अच्छा लग रहा है और अब अगले साल फिर कोशिश करेंगे इससे अच्छा करने की। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में काफी समय के बाद हमें मेडल मिला है तो इस बात की खुशी है। खेल में ऊपर-नीचे होता रहता है लेकिन हमें अपना काम करते रहना चाहिए और वो मैं करता रहूंगा तथा कोशिश करूंगा कि आगे इससे बेहतर प्रदर्शन करूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में फेल हो गए थे। उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित किया गया था। उसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर नीरज पर दबाव बना दिया था। इसके बाद नीरज ने तीसरे और चौथे राउंड में लगातार अपने प्रदर्शन को सुधारा। वह तीसरे राउंड में 86.37 और चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे। नीरज पांचवें राउंड में फेल हो गए। पीटर्स 90.54 मीटर की दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च 88.09 स्कोर के साथ कांस्य जीतने में सफल हुए।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा की जीत की सराहना की।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के रजत पदक जीतने पर पानीपत में उनके आवास पर जश्न मनाया जा रहा है।
हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने देश के लिए आज सिल्वर मेडल जीता है और ये पहला इतिहास बना है। इससे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था लेकिन सिल्वर मेडल पहली बार जीता है। मैं अपनी ओर से नीरज चोपड़ा को बधाई देता हूं।