नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर राजनीतिक बयानों का दौर थम नहीं रहा है। जेल में कभी उनके मसाज को लेकर बवाल मचा तो अब उनके भोजन और वजन को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में उनके वकील ने कोर्ट में कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन काफी कम हो गया है, उनको सही पोषण नहीं मिल रहा है। उसकी काट में यह वीडियो बहुत कुछ कहती है।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नई CCTV फुटेज सामने आई है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं।
तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।
Day after Satyender Jain claims 28 kg weight loss, new video shows Delhi minister enjoying meal in Tihar jail
Read @ANI Story | https://t.co/eWas1MtMRi#SatyenderJain #TiharJail #Delhi pic.twitter.com/CEmecFsn2v
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2022
तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मचे बवाल के बीच यह बात सामने आई है। उनके मालिश वीडियो को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उनकी भारी आलोचना की गई थी जिसमें उन्हें एक कैदी से पैर और शरीर की मालिश करते हुए देखा गया था। जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मंगलवार को एक ट्रायल कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन एजेंसी (ईडी) द्वारा उन्हें हर मिनट बदनाम किया गया है। उन्होंने कहा कि संघीय एजेंसी (ईडी) मीडिया को जानकारी देती रही है।