एक बार फिर जेल से सत्येंद्र जैन का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर राजनीतिक बयानों का दौर थम नहीं रहा है। जेल में कभी उनके मसाज को लेकर बवाल मचा तो अब उनके भोजन और वजन को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। हाल ही में उनके वकील ने कोर्ट में कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन काफी कम हो गया है, उनको सही पोषण नहीं मिल रहा है। उसकी काट में यह वीडियो बहुत कुछ कहती है।

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नई CCTV फुटेज सामने आई है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं।

तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।

तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर मचे बवाल के बीच यह बात सामने आई है। उनके मालिश वीडियो को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उनकी भारी आलोचना की गई थी जिसमें उन्हें एक कैदी से पैर और शरीर की मालिश करते हुए देखा गया था। जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मंगलवार को एक ट्रायल कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन एजेंसी (ईडी) द्वारा उन्हें हर मिनट बदनाम किया गया है। उन्होंने कहा कि संघीय एजेंसी (ईडी) मीडिया को जानकारी देती रही है।