नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 26 जुलाई को होना है। लेकिन इन खेलों में भारत के सफर की शुरुआत एक दिन पहले यानी 25 जुलाई से हो रही है। जहां भारतीय तीरंदाजी महिला और पुरुष टीम एक्शन में दिखेगी। भारतीय महिला टीम दोपहर 1 बजे से तो पुरुष टीम शाम 5.45 बजे से एक्शन में होंगे।
भारत की महिला तीरंदाज व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में हिस्सा लेंगी। महिला वर्ग में दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर हिस्सा लेंगी। जबकि पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 40 वर्षीय तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा हिस्सा लेंगे।