पटना। बिहार में कोरोना (COVID19 in Bihar) के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके सामने परिवार के सदस्य की मौत के बाद खाने-पीने का संकट खडा हो गया है। परिवार का भरण-पोषण करने वाले कोरोना के कारण चला गया। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल ने अहम फैसला लिया, जिससे ऐसे परिवारों को सहायता मिलेगा।
बिहार मंत्रिमंडल के इस फैसले में कहा गया है कि राज्य में कोरोना से जिसकी मुत्यु हुई है, उनके परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिया जाएगा। कैबिनेट (Cabinet Decission) में कोरोना को लेकर कई चर्चा हुई। कैबिनेट के निर्णय के बाद बिहार सरकार द्वारा कहा गया कि मंत्रिमंडल ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव के बाद कोविड-19 (COVID19) के संक्रमण से मृत होने वाले व्यक्ति के आश्रितों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार की घोषणा है। इस घोषणा के मुताबिक आश्रितों को समय पर राशि मुहैया कराने के लिए मंत्रिमंडल ने 2021-22 में 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम के रूप में ली जाएगी। बता दें कि बिहार में विगत डेढ़ वर्ष के दौरान कोरोना संक्रमण से 5450 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस निर्णय का लोग स्वागत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि देर से ही सही, राज्य सरकार ने बेहतर निर्णय लिया है। इस निर्णय से कई परिवारों को राहत मिलेगी। लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए सरकार को और भी त्वरित काम करना चाहिए। साथ ही जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करना चाहिए।