प्रधानमंत्री के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा सोनिया गांधी को लिखा पत्र नाकामी एवम् बौखलाहट का परिचायक…

राज्य सरकार को दुगने दाम पर तथा आधा निजी अस्पताल को चौगुने दाम पर देगी।नेताओ ने कहा की पांच राज्यो की चुनाव कराने के फैसले को भी उच्च न्यायालय द्वारा सरकार एवम् चुनाव आयोग की गलती बताते हुए कारवाई

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी भयावह स्थिति के लिए विश्व मीडिया, देश की न्यायपालिका, द्वारा लगातार केंद्र सरकार एवम् माननीय प्रधानमंत्री जी पर हमलावर होने से बौखलाए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा अपने आका के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिख कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश कर रहे है, परंतु देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व महकमा इनकी नाकामी पर अंगुली उठा रही है।

उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, सुनिल कुमार राम,राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, श्रवण पासवान, मो सरवर खान, मो अजहरुद्दीन, विनोद बनारसी, रामाश्रय सिंह, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, ओम प्रकाश निराला, राजीव निराला, जय प्रकाश यादव, जगदीश यादव, आदि ने कहते हुए बताया कि आज देश के सर्वोच्च न्यायालय, राज्यो के उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र एवम् कई राज्यो के न्यायपालिका द्वारा कोरोनावायरस महामारी का नित्य दिन मॉनिटरिंग करने के लिए कमिटी गठित कर दी है

l सर्वोच्च न्यायालय ने भारत सरकार के वैक्सीनेशन नीति को संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित जन स्वास्थ्य के अधिकार का उलंघन बताया है अदालत की नजर में सरकार की यह वह नीति है, जिसके मुताबिक वैक्सीन आधा केंद्र सरकार को 150 ₹ की दर से देने, और आधा जो बचेगा उसमे से आधा राज्य सरकार को दुगने दाम पर तथा आधा निजी अस्पताल को चौगुने दाम पर देगी।नेताओ ने कहा की पांच राज्यो की चुनाव कराने के फैसले को भी उच्च न्यायालय द्वारा सरकार एवम् चुनाव आयोग की गलती बताते हुए कारवाई की बाते कही, चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री सहित उनके कुनबे के सभी लोग चुनाव वाले राज्यो में एन, केन प्रकार चुनाव जितने के लिए कोरोनावायरस गाइड लाइन को धात्ता बताते हुए जम का सभाएं की जिसे आज विश्व मीडिया सहित न्यायपालिका महामारी की भयावह स्थिति के लिए जिम्मेवार बता रही है, तो प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सहित सभी नेता कार्यकर्ता सजग, साहसी, इमानदार , कर्तव्य निष्ट विपक्ष कांग्रेस पर अनर्गल चिठ्ठी लिख कर , बयानबाजी कर देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।