Registration for Vaccine : आज 4 बजे से हर युवाओं के लिए पंजीकरण शुरू, आप भी लेने को तैयार हैं कोरोना वैक्सीन ?

18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए किसी भी वॉक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपये प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सभी टीकाकरण केंद्र मूल्य और स्टॉक, टीकाकरण प्रमाणपत्र सहित सभी जानकारी कोविन मंच पर देंगे।

नई दिल्ली। देशभर में 1 मई, 2021 से युवाओं को भी कोरेाना वैक्सीन (COVID Vaccine) लगाई जाएगी। केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा की जा चुकी है। आज 28 अप्रैल से इसके लिए पंजीकरण (Registration) शाम चार बजे से शुरू होगा। तमाम डाॅक्टरों की यही सलाह है कि यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो गई है, तो आप भी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह आपके लिए और आपके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।

28 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन (COVID Vaccine) के लिए पंजीकरण सभी भारतीय नागरिक वैक्सीन लगवाने के लिए को- विन (Cowin ) cowin.gov.in या फिर आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सरकार ने फैसला लिया है कि CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और अपॉइनमेंट लेना अनिवार्य होगा।

MyGovIndia ट्विटर अकाउंट पर, केंद्र सरकार ने कहा कि 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों के टीकाकरण के लिए किसी भी वॉक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक मई से निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीके की खुराक ले रहे हैं और 250 रुपये प्रति खुराक शुल्क ले रहे हैं, सीधे टीका उत्पादनकर्ताओं से टीके की खुराक खरीद सकेंगे। निजी अस्पतालों द्वारा टीकाकरण के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की निगरानी की जाएगी। सभी टीकाकरण केंद्र मूल्य और स्टॉक, टीकाकरण प्रमाणपत्र सहित सभी जानकारी कोविन मंच पर देंगे।

कोविन-एप या आरोग्य सेतु एप से ऐसे करें पंजीकरण 

टीका लगवाने के लिए को-विन (CoWin)और आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण करा सकते हैं।
कोविन पर अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी आइकन पर क्लिक करें, ओटीपी अंकित करें और वेरिफाई बटन दबाएं।
आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण कराना चाहते हैं तो को-विन टैब पर क्लिक करें, वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें, सभी जरूरी जानकारियां भरें, इसके बाद पंजीकरण का पूरा विवरण मिलेगा।
पंजीकृत व्यक्ति एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कर सकता है।
 एप में कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और तारीख का चुनाव करें। इसके बाद लाभार्थी की पूरी जानकारी अंकित करें, टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराएं।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (कोई भी):-

आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
पेंशन पासबुक
एनपीआर स्मार्ट कार्ड
वोटर आईडी कार्ड