टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने दिसंबर में सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या के लिए उनके सह-कलाकार और प्रेमी शीजान खान आरोपित हैं। तुनिषा के सुसाइड को करीब तीन महीने बीत चुके हैं। यह पहली बार है जब शीजान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के बारे में पोस्ट किया है।
दरअसल, तुनिषा की मां की शिकायत के बाद शीजान को 24 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। लगभग दो माह तक जेल में रहने के बाद शीजान को 4 मार्च को जमानत मिली है। तुनिषा की मौत के तीन माह बाद पहली बार शीजान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के बारे में पोस्ट किया है। शीजान की आखिरी पोस्ट तुनिषा के सुसाइड वाले दिन की थी। उसके बाद उनके अकाउंट से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया। जमानत पर बाहर आने के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तुनिषा भी हैं। इसके साथ ही शीजान खान ने इमोशनल कविता टाइप में कुछ लाइनें भी लिखी हैं। उसने लिखा… ‘एक परी उतरी फलक से शफाक की लाली लिए.., पूछो हमारे डरमियां अब सदियो की तन्हाई है…।’
तुनिषा के याद में शीजान खान ने किया इमोशनल पोस्ट
तुनिषा की मौत के तीन माह बाद पहली बार शीजान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के बारे में पोस्ट किया है।