वियतजेट ने भारतीय यात्रियों के लिये इकोनॉमी और बिजनेस क्‍लास टिकटों के लिए खास ऑफर पेश किये

15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक ग्राहक सिर्फ 5555 रूपये (*) से शुरू होने वाले लाखों इकोनॉमी टिकट प्राप्‍त कर सकते हैं

 

 

नई दिल्ली। वियतनाम के नए जमाने के कैरियर वियतजेट ने 15 अप्रैल से 21 अप्रैल, 2024 के लिये तीन दिन के एक प्रमोशन की घोषणा की है। गौरतलब है कि वियतजेट नये जमाने का केरियर है और यह प्रमोशन सिर्फ भारतीय यात्रियों के लिये है। इस प्रमोशन में लाखों इकोनॉमी‍ टिकट शामिल हैं, जो महज 5555 रूपये (*) से शुरू होते हैं। इसमें सारे घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय रुट्स के लिये बिजनेस टिकटों पर 50% तक छूट भी मिलेगी।

 

यात्री www.vietjetair.com और वियतजेट एयर मोबाइल ऐप्‍स पर जाकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यह भारत और‍ वियतनाम को जोड़ने वाले सभी रुट्स के लिये है और उपलब्‍धता की विषय-वस्‍तु है। ऑफर 01 सितंबर से 31 अक्‍टूबर, 2024 (**) तक चलने वाली सारी उड़ानों के लिये उपलब्‍ध है।

 

इसके अलावा, छुट्टियों का मजा बढ़ाने के लिये वियतजेट ने अपने प्रीमियर बिजनेस टिकट लेने वाले यात्रियों को एक ऑफर दिया है। 15 अप्रैल को 12:00 बजे से 30 अप्रैल को 23:59 बजे तक (2024) बिजनेस टिकट बुक करने वाले यात्री वियतनाम और भारत या ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीधी उड़ानों पर BU50 कोड से 50% छूट प्राप्‍त कर सकते हैं। उन्‍हें वियतजेट के नेटवर्क पर दूसरी सीधी तथा जोड़ने वाली उड़ानों पर BU30 कोड से 30% छूट भी मिलेगी। यह प्रमोशनल बिजनेस टिकट लेना बहुत आसान है और फ्लाइट के विकल्‍प 01 मई से लेकर 30 जून, 2024 (***) तक उपलब्‍ध हैं।

 

इसके अलावा, ‘‘रियल डील टू न्‍यू मी’’ के साथ वियतजेट नये रूट्स पर अपनी पेशकश का दायरा बढ़ा रहा है। वह हनोई और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख शहरों, जैसे कि मेलबर्न, सिडनी, हो चि मिन्‍ह सिटी और झियान (चीन) के बीच यात्रा विकल्‍पों को बढ़ा रहा है। इसमें भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैण्‍ड के प्रमुख गंतव्‍यों की उड़ानें भी शामिल हैं। भारत और वियतनाम के बीच वियतजेट सबसे बड़ा ऑपरेटर है और उसके रुट्स दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद तथा कोच्चि को जोड़ते हैं। अभी यह एयरलाइन 29 साप्‍ताहिक राउंड-ट्रिप उड़ानें चलाती है।