टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोक्यो में इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एक समावेशी लचीला ‘इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक मॉडल’ के निर्माण के लिए आप सभी के साथ काम करेगा। हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता होनी चाहिए। यह इंडो पैसिफिक क्षेत्र में विकास, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में जापान के शीर्ष कारोबारी नेताओं के साथ एक गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया।
Met top business leaders in Tokyo. Our conversations focussed on diverse topics ranging from innovation to investments, tech to textiles, reforms to StartUps. There is great enthusiasm towards India and there is great appreciation for the entrepreneurial skills of India’s youth. pic.twitter.com/5jSMehWjtv
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022
यूएस-जापान संयुक्त बयान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि कल हम अपने साथी क्वाड पार्टनर्स- ऑस्ट्रेलिया और भारत से मिलने जा रहे हैं। क्वाड दुनिया को दिखा रहा है कि लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग से बड़े काम हो सकते हैं।