पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल विधानसभा चुनाव में तृणमूल, कांग्रेस+डी एम के+एल डी एफ गठबंधन की जीत देश को नई दिशा देगी – कांग्रेस |

नेताओ ने कहा की बंगाल , तमिलनाडु, केरल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तरह, तरह के रूप, रंग बनाई गई, संवैधानिक संस्थानों से छेड़ छाड़ की गई, जम कर सभी प्रकार के हथकंडे अपनाए गए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद बनारसी, मो सरवर, मो अशरफ इमाम, मो अजहरुद्दीन, सुरेन्द्र मांझी, रामाश्रय सिंह, साधु शरण सिंह, राजेश्वर पासवान, श्रवण पासवान, आदि ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल, तमिलनाडु में कांग्रेस+ डी एम के गठबंधन तथा केरल में एल डी एफ+ कांग्रेस गठबंधन की जीत के लिए श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, तथा विजयन की को हार्दिक बधाई एवं क्रांतिकारी अभिनन्दन किया है।नेताओ ने कहा की पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु एवम् केरल की शानदार जीत देश को नई दिशा देगी।
नेताओ ने कहा की इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संकट में जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री सहित भाजपा एवम् उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा देश को जानबूझ कर भयावह स्थिति में झोका गया, चुनावी सभा, रैलियों में ना जाने विपक्षी दलों पर क्या, क्या लांछना लगाई गई, तरह , तरह की अनर्गल बाते कहीं गई, लेकिन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु केरल की महान जनता के सामने इनकी एक नहीं चली, तथा वहां की जनता ने धूल चटाने का काम किया।
नेताओ ने कहा की बंगाल , तमिलनाडु, केरल विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तरह, तरह के रूप, रंग बनाई गई, संवैधानिक संस्थानों से छेड़ छाड़ की गई, जम कर सभी प्रकार के हथकंडे अपनाए गए।

नेताओ ने ट्विट कर श्री राहुल गांधी, सु श्री ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, तथा विजयन जी की बधाई दी, तथा आगे उम्मीद की है कि सम्पूर्ण देश में भाजपा, आर एस एस, जैसे सांप्रदायिक ताकतों, हिटलर शाही, डिक्टेटर करने, संवैधानिक संस्थानों से छेड़ छाड़ करने वाले लोगो को सभी गैर भाजपाई दल एकजुट हो कर करारा जवाब देंगे।राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह ओबीसी महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने वयान जारी कर पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी जी के साथ-साथ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता, पश्चिम बंगाल की महान जनता , जागरूक मतदाता को विधानसभा चुनाव में बम्पर जीत के लिए बधाई दिया है।

श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि पश्चिम बंगाल की महान जनता एवं ममता दीदी ने सौ रुपये के हवाई चप्पल एवं दो सौ रुपये की साड़ी पहनकर बड़े ही सादगी एवं सहजता के साथ सौम्य भाषा का प्रयोग करके दस लाख का सूट पहनने वाले एक अहंकारी प्रधानमंत्री, नफरत और हिंसा के बीज बोने वाले निरंकुश शासक को प्रेम व सदभावना का फसल काटकर जिस तरह से मान-मर्दन किया है युगों-युगों तक याद रखा जायेगा।श्री बीरेन्द्र गोप ने कहा कि पांच राज्यों में से तीन राज्य में बीजेपी गठबंधन की हार सिर्फ बीजेपी गठबंधन की हार नहीं बल्कि एक अज्ञानी नेता, अहंकारी प्रधानमंत्री व निरंकुश शासक कि हार है।

श्री गोप ने तृणमूल कांग्रेस व ममता दीदी कि जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी को भी बधाई दिया है जिन्होंने अपने कुशल प्रबंधन से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और ममता दीदी के जीत में मार्ग प्रसस्त किया। श्री बीरेन्द्र गोप ने भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी एवं गृहमंत्री अमीत शाह से तीन राज्यों में बीजेपी गठबंधन कि हार कि जिम्मेवारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देने की मांग की है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव नीराला यादव, प्रेम कुमार गुप्ता, गया जिला राजद के प्रधान महासचिव सुभाष यादव, नालंदा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता अशोक कुमार आजाद ने भी सुश्री ममता बनर्जी के साथ पश्चिम बंगाल, केरल एवं तामिलनाडु के महान जनता को भी बधाई दिया है।