पुलिस की मजबूत किलेबंदी में जंतर मंतर पर पहलवानों ने समर्थकों संग जोरदार ढंग से मनाया ‘ब्लैक डे’

नई दिल्ली। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे पहलवानों ने आज जंतर मंतर पर ब्लैक डे मनाया। धरने पर पहलवानों का समर्थन करने आए लोगों ने बांह पर और माथे पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। पुलिस ने पूरे कलाके की मजबूत घेराबंदी कर रखी है। सुबह 8.30 बजे जब हम जनपथ पर पहुंचे तो पुलिस ने रोकना शुरू कर दिया था। जंतर मंतर जाने वाली सड़क को दोनो तरफ से बैरिकेड लगा कर बंद कर रखा था। लोगों को पैदल भी नहीं जाने दिया जा रहा था। पुलिस वाले बहुत जोर देने पर आई कार्ड पूछ रहे थे।
यही हाल पार्लियामेंट स्ट्रीट की तरफ भी था, वहां से भी रास्ते बंद कर रखे थे। इसके बावजूद धरने पर लोग पहुंच रहे थे।
कुछ लोग जनपथ मार्केट की तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा की बिल्डिंग के बाहर खड़े थे। उनके हाथों में बृज भूषण को गिरफ्तार करने की मांग वाली पट्टियां थीं। उन्हे पुलिस आगे जाने से रोक रही थी।

(साभार : राकेश थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार)