कोर्ट से टीएमसी नेता सहित 13 लोग हुए बरी

कोलकाता। टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को कोर्ट ने 2010 की एक केस के आरोपों से बरी कर दिया है। उनके साथ अन्य 13 लोगों को भी बरी किया गया है। हाल ही में मवेशियों की तस्करी के मामले में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार हो गए।

अदालत से बरी होने के बाद TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष और नेता अनुब्रत मंडल ने कहा कि सत्य की जीत हुई है, ये एक झूठा मामला था। मैंने कोई गलत काम नहीं किया था।
2010 के मंगलकोट विस्फोट मामले पर सरकारी वकील शांतोमय बोस ने कहा कि कोर्ट ने TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष और नेता अनुब्रत मंडल सहित 13 लोगों को बरी कर दिया गया है, कोर्ट को इस मामले में कोई भी प्रमाण नहीं मिले हैं।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि वह बीरभूम के राजा थे। आरोप लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों समेत पुलिस अधिकारियों को उनकी बात सुननी पड़ती थी। लोगों के मुताबिक, बीरभूम में लंबे समय से टिके हुए कुछ अधिकारियों के मंडल के साथ अच्छे संबंध हो गए थे।