प्रयागराज । तंबुओं की नगरी महाकुंभ 2025 को सकुशल संपन्न कराने एवं आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। जीरो फायर कांसेप्ट को अपनाया जा रहा है। कुल 53 फायर स्टेशन और 26 फायर चौकियों की स्थापना मेला क्षेत्र में की जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ मेला प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग आधुनिक फायरफाइटर मशीनों और उपकरणों को महाकुंभ परिसर में स्थापित करा रहा है।आग से निपटने के पुख्ता किए जा रहे हैं। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहनों, बसों और ई रिक्शा में लगने वाली आग को बुझाने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ मेला में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है है। टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहली बार हो रहा है। जनवरी में ठंड अपने चरम सीमा पर होगी. इसलिए टेंट में रह रहे लोग खुद को गर्म रखने के लिए आग का सहारा लेंगे। टेंट में आग न लगे इसके लिए फायर विभाग की ओर से 53 टीम बनाई गई हैं, जो लोगों को जागरूक करेंगी। हर टीम में पुलिस विभाग, फायर विभाग, बिजली विभाग से लेकर संबंधित सभी विभागों के लोग रहेंगे।