Tractor Parade Update : पुलिस की बैरिकेडिंग को तोडा, किसानों की ट्रैक्टर रैली है जारी

दिल्ली पुलिस से कई दौर की वार्ता अनुमति मिलने के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। इससे पहले किसानों ने परेड के लिए ट्रैक्टरों को साफ कर चमकाया है। तिरेंगे और बैनर लगाए गए हैं।

नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानून का विरोध करते हुए किसानों ने अपना ट्रैक्टर रैली शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक कई जगह किसानों की दिल्ली पुलिस के साथ झडप होने की बात कही जा रही है। दिल्ली पुलिस बार-बार शांति के साथ रैली निकालने का अनुरोध कर रही है, लेकिन किसान अपनी जिद पर हैं।

किसानों ने दिल्ली की सीमाओं में दाखिल होना शुरू कर दिया है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और दिल्ली में दाखिल हो गए हैं। सिंघु बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पहुँची, तो रास्ते में कई जगह किसानों ने हंगामा भी किया। यह रैली डीटीयू-शाहबाद-एसबी डेयरी-दरवाला- बवाना टी-पॉइंट- कंझावला चैक-खरखौदा टोल प्लाजा की ओर जाएगी। वहीं, टिकरी और सिंघू बार्डर पर दंगाई नकली किसानों ने बैरिकेड को तोड़ दिया।

किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है। गणतंत्र दिवस और किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए रोहतक रोड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस से कई दौर की वार्ता अनुमति मिलने के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। इससे पहले किसानों ने परेड के लिए ट्रैक्टरों को साफ कर चमकाया है। तिरेंगे और बैनर लगाए गए हैं।

जिस प्रकार की सूचना आ रही है, उसके अनुसार दिल्ली पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।