नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से क्षुब्द एशिया के सबसे बड़े कंप्यूटर मार्केट माने जाने वाले नेहरू प्लेस के व्यापारियों, कर्मचारियों तथा उनके ग्राहकों ने मिलकर आज एक विराट आक्रोश रैली निकाली और एक श्रद्धांजलि सभा की, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि यह हमला कोई सामान्य आतंकी घटना नहीं है अपितु, राष्ट्रीय संप्रभुता, एकता अखंडता और संपूर्ण हिंदू समाज के लिए एक गंभीर चुनौती भी है, जिसका मुकाबला हम सब देशवासियों को मिलकर एकजुटता के साथ करना है। सीमा पार के पाकिस्तानी आतंकियों और उनके पैरोकारों से तो हमारी शक्तिशाली सेना व कर्मठ राष्ट्रीय नेतृत्व निपट लेगा किंतु देश के अंदर आपके घरों, दुकानों या अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छुपे आस्तीन के सांपों को हमें ही निकालकर उनके फन कुचलने होंगे। क्योंकि कोई भी आतंकी स्थानीय लोगों की मदद के बिना इस प्रकार के हमले का दुस्साहस नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि ऑल दिल्ली कम्प्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन व विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाई गई इस आक्रोश रैली और सभा में आपकी हजारों की संख्या में उपस्थिति और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम” जैसे गगन चुंबी नारों ने पूरे इस मार्केट को गुंजायमान कर दिया है। आज आपकी यह उपस्थिति संपूर्ण देश के उस संकल्प को दोहराती है कि देश का एक एक बच्चा आतंकवाद, आतंकियों व देश के दुश्मनों के समूल नाश के लिए मोदी जी के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर पहलगाम के हुतात्माओं को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनिट का मौन व दीपदान भी किया गया।
इस सभा में विहिप दक्षिणी दिल्ली के मंत्री श्री राधा कृष्ण, जिला मंत्री श्री श्याम भाटिया, सह जिला मंत्री श्री बिहारी लाल व उपाध्यक्ष श्री रोहतास गुप्ता, नेहरू प्लेस ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री कमल ओसवाल, कोषाध्यक्ष श्री शांतिलाल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, मंत्री स्वर्ण सिंह के साथ विपिन जैन, मनोज बोथरा, सौरभ सुराणा, कपिलडागा, दीपक लखोटिया, अजय वर्मा, विशाल बंसल, रोहित कक्कड़, अतुल जैन
अंकित छज्जर एवं मनोज कुमार चौधरी सहित अनेक व्यावसायिक संस्थानों कॉरपोरेट घरानों व दुकानदारों व उनके कर्मचारियों तथा ग्राहकों द्वारा भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।