नई दिल्ली। आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर पूरी दुनिया ने भारत की सामरिक शक्ति को देखा। सेना और अद्धसैनिक बलों की टुकडी ने अपनी क्षमताओं को दिखाया। जिस प्रकार से भारतीय सेना अस्त्र-शस्त्र से लैस दिखी, उससे देशवासियों को एक बार और भरोसा हुआ कि हमारे देश हमारे वीर सपूतों के हाथों में सुरक्षित है।
इससे पहले देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में राजपथ पर तिरंगा फहराया गया। तीनों सेनाओं की सलामी ली।
परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और महामहिम को 21 तोपों की सलामी दी गई। अब राजपथ पर देश के अदम्य शौर्य का प्रदर्शन यानी परेड शुरू हो गई है, जहां दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देख रही है।
इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास केसरिया रंग की पगड़ी पहनी है। 2015 से लेकर अबतक हर साल गणतंत्र दिवस पर मोदी खास तरह की पगड़ियां पहने दिखे हैं। 72वें गणतंत्र दिवस पर पारंपरिक कुर्ता पायजामा और जैकेट पहने कंधे पर शॉल डाले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जामनगर के शाही परिवार की तरफ से ऐसी पगड़ी उन्हें तोहफे में दी गई थी। मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग तरह की पगड़ी पहने नजर आते है। पिछले साल उन्होंने ‘बंधनी’ पहनी थी, जो कमर तक है। केसरिया रंग की पगड़ी में पीला रंग भी समाहित था।