मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी श्यामलाल कॉलेज के 61वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि

 

नई दिल्ली। श्यमलाल कॉलेज षष्टि पूर्ति (60 वर्ष पूर्ण होने पर) 61वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 9 जून, 2025 को धूमधाम से मनाएगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता होंगी।

श्यामलाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रबी नारायण कर ने बताया कि 9 जून 2025, सोमवार को सुबह 10.00 बजे श्यामलाल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर षष्टि पूर्ति एवं 61वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी होंगी।

प्रो. कर ने बताया कि समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजेस, प्रोफेसर बालाराम पाणि, पूर्वोत्तर दिल्ली के सांसद श्री मनोज कुमार तिवारी तथा रोहतास नगर के विधायक श्री जितेन्द्र महाजन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होंगे।

वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्यामलाल कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता करेंगी। प्रो. कर ने कहा कि यह समारोह कॉलेज की षष्टि पूर्ति की गौरवशाली यात्रा का उत्सव होगा, जिसमें संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ और समाज तथा शिक्षा जगत में पिछले छह दशकों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा।