पटना का आँक्सीजन मैन बचा रहा लोगों की  जिंदगी

कहते हैं उस दुनियां की भीङ में कम ही लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी खुद के लिये नां जीकर औरों के लिये जीते हैं।

Patna: जी हां पूरे देश सहित बिहार में भी कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है..कई आईएस और बड़े बड़े नेता अधिकारी को करोना ने निगल लिया है।

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है…प्राईवेट अस्पताल ने भी नो इंट्री की बोर्ड लगा दी है…सरकारी अस्पताल के बेड फुल है…

कोरोना पॉजिटिव म रीजों की बेचैनी बढ़ती जा रही है…रुपये रहते इलाज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है…ऐसे में पटना का एक शख्स अपनी गाड़ी से आक्सीजन सिलिंडर मरीज के घर तक पहुंचाता है…

कोरोना फेज वन में कोरोना ग्रसित होकर कोरोना के दर्द को समझने वाले इस शख्स ने या यूं कहें कि इस MAN ने आक्सीजन सिलिंडर मरीजो तक पहुंचाने की बीड़ा उठाई है. पूरे बिहार में यह मैन आज आक्सीजन मैन के रूप में जानते हैं।

आक्सीजन देकर लोगो की जान बचाना ही गौरव अपना फर्ज समझते है। एक फोन पर गौरव पहुचकर आक्सीजन देने का काम करते है।

इनकी जितनी प्रसंसा की जाय वह कम ही होगा  ऐसे में अगर आपका भी कोई परिजन आंक्सीजन की राह ताक रहा है तो आप इस खवर को पढने के बाद आंक्सीजन मैन से संपर्क किजीये शायद आपकी जान बच सके।