भारत में भी 6 लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर नया खुलासा किया गया है। कहा गया है कि यूनाइटेड किंगडम से भारत वापस आए 6 लोग कोरोना वायरस के नए यूके वेरिएंट जीनोम से संक्रमित पाए गए। इस सूचना के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों में खलबली मची है। एहितियात के तमाम कदमों को उठाने के लिए कहा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूके के छह लोगों के कुल छह नमूनों में नए यूके वेरिएंट जीनोम के साथ सकारात्मक पाया गया है। एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु में 3, सीसीएमबी हैदराबाद में 2 और एनआईवी पुणे में 1 मामला है। बताया गया है कि परीक्षण किए गए सभी नमूनों में से 114 नमूनों ने अभी तक कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। इन पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 10 इनसैकॉग लैब कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, सीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, आईएनएसटीईएम बेंगलुरु, एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली, एनसीडीसी दिल्ली भेजा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि स्थिति सावधानीपूर्वक निगरानी में है और इंसकॉग लैब को नमूनों की बढ़ी निगरानी, ​​नियंत्रण, परीक्षण और प्रेषण के लिए राज्यों को नियमित सलाह दी जा रही है। डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा अब तक नए यूके संस्करण की उपस्थिति पहले ही बताई जा चुकी है।

दूसरी ओर कोरोना महामारी को लेकर जारी आंकडा में कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हुई। 252 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,68,581 और कुल रिकवरी की संख्या 98,07,569 है।