रजनीकांत ने राजनीति से कर ली तौबा, अब नहीं आएंगे इस क्षेत्र में

नई दिल्ली। दक्षिण के राज्यों में सिनेमाई स्टार का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। हाल के दिनों में सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर कई तरह की बातें सामने आई। कहा गया कि वो अपना नया राजनीतिक दल बनाएंगे। इसके लिए संगठन स्तर पर काम होने की बात कही जा रही थी। लेकिन, अब स्वयं रजनीकांत ने ऐसी किसी संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कह दिया है कि उनका गिरता स्वास्थ्य इस बात का संकेत दे रहा है कि उन्हें यह काम अब नहीं करना चाहिए।

मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि वह राजनीतिक पार्टी लॉन्च नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को कहा था कि वह 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे और जनवरी में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। रजनीकांत दो दिन पहले ही अस्पताल से वापस घर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनका गिरता स्वास्थ्य ईश्वर की चेतावनी है। लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस अभिनेता ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि जो लोग उन पर भरोसा करते हैं उन्हें ऐसा लगे कि उन्हें बलि का बकरा बनाया गया। अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से राजनीति में नहीं आएंगे, हालांकि वो आगे भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए रजनीकांत उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अपने निर्णय से पीछे हटने पर मुझे आलोचना का शिकार होना पड़ेगा, लेकिन मैं अपने प्रशंसकों को किसी दुविधा की स्थिति में नहीं रखना चाहता। मैं अब वैक्सीन के बाद भी स्वास्थ्य को संभाल पाने में अक्षम हूं।