नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर अमीर खान को लेकर नई खबर आ रही है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वो तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया था। आमिर और किरण के तलाक की घोषणा के बाद ही दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख का नाम ट्रेंड करने लगा था। कयास थे कि फातिमा की वजह से आमिर ने शादी तोड़ने का फैसला किया था।
भविष्यवाणी की जा रही है कि आमिर अपनी पिछली फिल्मों की किसी को-स्टार से शादी करेंगे। असल में, सोशल मीडिया पर आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर हैं। हालाँकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। आमिर और फातिमा को लोग पहले भी बधाइयाँ दे चुके हैं। चर्चा के मुताबिक, आमिर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ठीक बाद शादी करने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे।
'LSC' VERSUS 'KGF2': THE BIGGG CLASH… 14 April 2022 will witness the clash of the two biggies: #LaalSinghChaddha and #KGF2… #AamirKhan versus #Yash. pic.twitter.com/JYvumuIUNi
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2021
बता दें कि आमिर और किरण के अलग होने की घोषणा के एक दिन बाद ही दंगल की को-स्टार फातिमा सना शेख का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। फैंस कयास लगा रहे थे कि यही वो हैं जिसकी वजह से आमिर ने किरण के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है।
Today, all media is reporting that #AamirKhan will get married with #FatimaSanaShaikh after the release of his film #LaalSinghChaddha! Till now I didn’t believe this. But now I do believe it. Because Fatima hasn’t denied it during last 6 months. Even Fatima is not doing any film.
— KRK (@kamaalrkhan) November 20, 2021
अगस्त 2021 में, आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने मीडिया के सामने अपने तलाक की घोषणा की थी। तब से मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक बार फिर कुंवारे बनकर घूम रहे हैं। बेजोड़ के लिए, किरण राव, जो एक फिल्म निर्माता और खुद एक निर्माता हैं, ने 2005 में अद्भुत अभिनेता, आमिर खान के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए थे। इस जोड़े को एक बेटे, आज़ाद राव खान का भी आशीर्वाद प्राप्त है। किरण भी इरा और जुनैद के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते में हैं, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं।