Bollywood News, अरे! क्या हुआ रणवीर सिंह को? हाथ में रूमाल और नम आंखें

फिल्मों में रणवीर सिंह की एनर्जी गजब की है। इमोशंस में रोना उन्हें सूट नहीं करता। पर एक इंटरव्यू में वो रो रहे हैं। लेकिन ये हैं खुशी के आंसू। पता चला कि हाल ही रिलीज फिल्म 83 के दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स रहा।

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की बेहतरीन एक्टिंग और गजब की एनर्जी आप स्क्रीन पर देखते हैं। इतने टफ इंसान रो सकता है? शायद आप भी नहीं मानेंगे। ऐसा हुआ रणवीर इमोशनल होकर रो पड़े।

बता दें कि एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह इमोशनल हो गए। वजह थी हाल ही में रीलिज फिल्म 83 का शानदार रिस्पॉन्स। इस इंटरव्यू में वह बताते हैं कि फिल्म 83 को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि लोग मुझे और कपिल देव को इतना प्यार दे रहे हैं।

मेहनत हुई सफल

रणवीर सिंह कहते हैं कि रिस्पॉन्स से लग रहा है कि मेरी कड़ी मेहनत सफल हो गई। मैं पब्लिकली ऐसे नहीं रोता हूं। अगर ऐसा होता भी है तो बाद में मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है। मेरा मानना है कि एक्सप्रेस करना अच्छा होता है। ऐसा लगता है कि जैसे मैं आजकल बड़ी आसानी से रो पड़ता हूं। हो सकता है कि महामारी के कारण पूरी दुनिया में जो हो रहा है, उसने मुझे ज्यादा इमोशनल बना दिया हो।

ऐतिहासिक जीत पर फिल्म 83

हाल ही रिलीज हुई कबीर खान की फिल्म 83 में रणवीर सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की कहानी पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया है। रणवीर ने इस फिल्म के लिए न सिर्फ खुद को कपिल देव के रूप में ढाला, बल्कि उनके क्रिकेट खेलने के स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज को भी बखूबी पर्दे पर उतारा।