Delhi News : दिल्ली पुलिस के 300 अधिक अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना नियमों को सख्ती के साथ पालन कराने की बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के कंधों पर है। अब खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी और कर्मचारी स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज़्यादा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।

सोमवार को दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव पुलिस कर्मी क्वारंटीन में हैं।

बता दें कि इससे पहले रविवार को तिहाड़ जेल सहित दिल्ली के अन्य जेलों में भी कैदियों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि इन जेलों की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोगों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।