नई दिल्ली। कोरोना की गति कम नहीं हो रही है। यह हर राज्य सरकार के लिए चिंता की बात है। कई प्रकार की पाबंदी राजधानी दिल्ली सहित कई दूसरे राज्यों में भी लगाई गई है, बावजूद इसके कोरोना के नए मामले हजारों की संख्या में सामने आ रहे हैं। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के मामलों में 18.9 फीसदी का उछाल आया है और 2,82,970 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,88,157 मरीज ठीक हुए हैं और 441 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट गिरने से एक्टिव मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और ये आंकड़ा बढ़कर 18,31,000 तक पहुंच गया है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Qy0DbOh7du pic.twitter.com/tAVRHMWVDV
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 19, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में भीतर कोरोना वायरस के कुल मरीजों की 14.65 फीसदी संख्या अकेले कर्नाटक में रिकॉर्ड की गई है। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मुंबई और दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का पीक बीत चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक केस सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं, उनमें 41,457 मामलों के साथ कर्नाटक, 39,207 मामलों के साथ महाराष्ट्र, 28,481 मामलों के साथ केरल, 23,888 मामलों के साथ तमिलनाडु और 17,119 मामलों के साथ गुजरात शामिल है। कोरोना वायरस के कुल दैनिक मामलों में से 53.07 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज किए गए हैं।