नई दिल्ली। अच्छा है अनुपमा ने अपनी जिंदगी को नई उड़ान देने का फैसला कर लिया। अनुज तो मन ही मन उसे प्यार करता था, लेकिन अनुपमा ने भी कह दी दिल की बात। अब शादी की बात वो शाह परिवार में बताना चाह रही थी। पर किंजल की प्रेग्नेंसी सुनते ही अनुपमा ने अपनी खुशी नहीं बताने का फैसला किया।
किंजल की प्रेब्नेंसी की खबर सुनते ही परिवार खुश था। अनुपमा ने बहुत सोचा अपनी शादी का, लेकिन नहीं बताने का फैसला किया। ये आसान नहीं था दिल पर पत्थर रखकर अनुपमा शाह हाउस से बाहर आ जाती है। इसी बीच अनुपमा अनुज के सामने एक बड़ा खुलासा करने वाली है। आने वाले स्टार प्लस की सुपर हिट शो अनुपमा में आप देखेंगे कि अनुपमा पार्टी छोड़कर चली जाएगी। अकेले में अनुपमा बहुत रोएगी। इसी बीच अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाएगा।
अनुपमा करेगी अनुज को प्रपोज
अनुज को देखकर अनुपमा के सब्र का बांध टूट जाएगा। अनुपमा अनुज से माफी मांगेगी। अनुपमा बताएगी कि वो परिवार को अपने दिल की बात नहीं बता पाई। इस दौरान अनुपमा अनुज को प्रपोज कर देगी। अनुपमा कहेगी कि वो अनुज के साथ शादी करना चाहती है। अनुपमा के मुंह से शादी की बात सुनते ही अनुज इमोशनल हो जाएगा। अनुपमा से वादा करेगा अनुज अनुपमा की बातें सुनकर अनुज खुशी के मारे झूम उठेगा। अनुज बताएगा कि वो अनुपमा के प्रपोजल का इंतजार कर रहा था क्योंकि वो पहले ही सारी बात जान गया था। अनुज दावा करेगा कि वो अनुपमा और अपने रिश्ते को हमेशा संभालकर रखेगा। ये बात सुनकर अनुपमा अनुज को गले लगा लेगा।