TV News : कैसे राजकोट के जय छनियारा की कायल हो गईं अर्चना पूरन सिंह ?

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ‘इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन’ में इस वीकेंड राजकोट, गुजरात के लोकप्रिय कॉमेडियन जय छनियारा अपनी बेपरवाह हाजिर जवाबी से दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे! ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी के एक्सपर्ट जय अपनी अचूक कॉमेडी टाइमिंग से जजों अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन को खूब हसाएंगे। होस्ट रोशेल राव और ‘कॉमेडी के सरपंच’ डॉ तुषार शाह भी इस कॉमेडियन के हास्य का पूरा लुत्फ उठाएंगे।

अपने आस-पड़ोस और अपने द्वारा देखे गए लोगों को लेकर जोक करते हुए, जय ये बताएंगे कि कैसे हर कोई दिल से गुजराती है। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद, अर्चना पूरन सिंह ने कहा, “जय, बऊ सरस परफॉर्मेंस … बऊ सरस! आप एक गुजराती खाकरा की तरह कुरकुरे थे। हर चार पंक्तियों के बाद आपके पास एक पंचलाइन थी, यह होश उड़ा देने वाला था। जिस तरह से आपने अपने एक्ट, अपनी मधुरता और अपनी पंचलाइनों में छोटे-छोटे हास्य को शामिल किया है, मैं कह सकती हूं कि आप उच्चतम दर्जे के कलाकार हैं!”

शेखर सुमन तो मंच पर जाकर जय को गले लगा लेंगे। शेखर ने जय की कला को लेकर कहा, “जय, तुम जय भी हो और विजय भी! हम सभी को अपनी ज़िंदगियों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हमारी अपनी मुश्किलें हैं। फिर भी, उन मुश्किलों का सामना करने के बाद भी आपने अपना हौसला ऊंचा रखा है और उसके लिए मैं आपको सलाम करता हूं। आपने आज यहां सभी का दिल जीत लिया है।”